करीना–पृथ्वीराज की ‘दायरा’ तैयार, 2026 में बड़े पर्दे पर होगी रिलीज..

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की अहम भूमिकाओं वाली यह फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन फेज़ में पहुंच गई है और साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण जंगल्ली पिक्चर्स ने पेन स्टूडियोज़ के साथ मिलकर किया है।
‘दायरा’ सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि ऐसी कहानी है जो यह दिखाती है कि एक गलत कदम कैसे पूरे समाज में उथल-पुथल मचा सकता है। फिल्म आसान जवाब देने के बजाय दर्शकों के मन में कई ऐसे सवाल छोड़ती है, जो कहानी खत्म होने के बाद भी सोचने पर मजबूर करते हैं।
अपनी संवेदनशील कहानी कहने की शैली और धारदार नैरेटिव के लिए जानी जाने वाली मेघना गुलज़ार एक बार फिर ऐसी दुनिया रचती नज़र आएंगी, जो दिमाग पर गहरा असर डालती है। करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की लेयर्ड और दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिल्म की मज़बूत एंसेंबल कास्ट इसे और प्रभावशाली बनाती है।
‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी सराही गई फिल्मों के बाद ‘दायरा’ मेघना गुलज़ार और जंगल्ली पिक्चर्स की तीसरी साझा पेशकश है। ऐसे में इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें पहले ही काफी बढ़ चुकी हैं। शूटिंग पूरी हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें साल 2026 पर टिकी हैं, जब यह विचारों को झकझोर देने वाली कहानी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal