मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बदमाश ‘मलिंगा’ मुठभेड़ में घायल, 23 गंभीर अपराधों का खतरनाक इतिहास उजागर…

मथुरा, 27 दिसंबर । जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। शुक्रवार देर रात थाना सदर बाजार और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने क्लेन्सी स्कूल के पास एक बड़ी सफलता हासिल की। मुठभेड़ में आकाश उर्फ मलिंगा (35 वर्ष) नामक कुख्यात लुटेरा और चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, रात करीब 10.20 बजे पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा पाकर अपराधी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मलिंगा घायल हो गया और उसे दबोच लिया गया। कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
पकड़े गए आकाश उर्फ मलिंगा मूल रूप से आगरा जिले के चमरौली (थाना एकता) का निवासी है। उसके खिलाफ आगरा और मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, धारा 307 (जानलेवा हमला) जैसे गंभीर अपराधों के कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में थाना सदर बाजार में दर्ज एक चोरी/लूट के मामले (धारा 309(4) बीएनएस) में वांछित था। पुलिस के अनुसार, मलिंगा एक शातिर और खतरनाक अपराधी है, जिसने मथुरा-आगरा मंडल में कई वारदातें अंजाम दीं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके पास से कई सामान बरामद किए। इसमें एक बिना नंबर प्लेट वाली हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, पीली धातु की एक चेन, दो अंगूठियां और एक मांग टीका (जेवरात), 1250 रुपये नकद, एक 315 बोर का तमंचा, 3 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस शामिल हैं।
पुलिस टीम अब मलिंगा के अन्य साथियों और उसके पुराने आपराधिक नेटवर्क की तलाश में जुटी है। पूछताछ से कई पुराने मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। हाल के महीनों में जिले में कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें वांछित अपराधी घायल या गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal