इंडोनेशिया के मनाडो में नर्सिंग होम में आग लगने से 16 लोगों की मौत

जकार्ता, 29 दिसंबर । इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो में एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। शवों की पहचान करने के लिए इंडोनेशियाई पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को दी।
पोल्डा सुलुट के जनसंपर्क अधिकारी आलमस्याह पी. हसीबुआन के अनुसार, पीड़ितों के शवों की पहचान उत्तरी सुलावेसी क्षेत्रीय पुलिस (पोल्डा सुलुट) के भायंगकारा अस्पताल में की जा रही है।
हसीबुआन के अनुसार, रविवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8:36 बजे मनाडो जिले के पाल दुआ जिले के रानोमुट उप-जिले में स्थित पांटी वर्धा दमाई नर्सिंग होम में आग लग गई।
मनाडो नगर सरकार की तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और रात लगभग 9:30 बजे आग पर काबू पाया।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत इलाके को सुरक्षित करने और बचाव कार्यों में सहायता करने के लिए सक्रिय हो गए।जीवित बचे लोगों को मनाडो सिटी रीजनल हॉस्पिटल और परमाता बुंडा हॉस्पिटल भेजा गया जबकि मृतकों को आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा गया।
हसीबुआन ने बताया कि पुलिस की फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच और गवाहों से बातचीत सहित एक जांच शुरू की है, ताकि घटनाक्रम और आग लगने के प्रारंभिक कारण का पता लगाया जा सके।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal