Tuesday , December 30 2025

कैलिफोर्निया के सुसानविले के समीप 5.0 तीव्रता का भूकंप

कैलिफोर्निया के सुसानविले के समीप 5.0 तीव्रता का भूकंप

बीजिंग, 29 दिसंबर कैलिफोर्निया के सुसानविले से 15 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 0041 बजे 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र 5.4 किलोमीटर की गहराई में शुरुआत में 40.54 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 120.69 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर निर्धारित किया गया। फिलहाल किसी जानमान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

सियासी मियार की रीपोर्ट