शूटिंग के दौरान भाग्यश्री मेरे लिए सच में बड़ी बहन जैसी बन गई हैं : आनंदिता साहू

अभिनेत्री आनंदिता साहू का कहना है कि सन नियो के शो ‘सत्या साची’ की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री मिश्रा उनके लिए सच में बड़ी बहन जैसी बन गई हैं। दो बहनों का रिश्ता बहुत खास होता है। कुछ ऐसा ही भावुक कर देने वाला रिश्ता सन नियो के शो ‘सत्या साची’ शो में देखने को मिल रहा है। अब तक दर्शकों ने सत्या और साची के प्यार भरे पल, छोटी-छोटी नोंकझोंक और दो दोनों बहनों के अटूट रिश्ते को देखा है। अब शो में यह रिश्ता एक नए और भावनात्मक मोड़ पर पहुँच गया है, जहां सत्या अपनी बड़ी बहन साची की रक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लेती है।
शो में सत्या का किरदार निभा रहीं आनंदिता साहू ने कहा, “शूटिंग के दौरान भाग्यश्री मेरे लिए सच में बड़ी बहन जैसी बन गई हैं। हमारी बॉन्डिंग ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी बहुत खास है। शो में सत्या, विक्रांत से शादी सिर्फ अपनी बहन की रक्षा के लिए करती है। वह अपने जीवन को लेकर यह बहुत बड़ा त्याग कर रही है। सच कहूँ, तो यदि असल जिंदगी में भी मुझे भाग्यश्री के लिए ऐसा कोई बलिदान देना पड़े, तो मैं बिना सोचे समझे करूँगी।”
यह शो एक छोटे से गाँव की दो बहनों, सत्या और साची, की कहानी पर आधारित है, जहाँ सत्या निडर और साहसी स्वभाव की है, वहीं साची स्वभाव से शांत है और अपने परिवार की भलाई के लिए हर त्याग करने को तैयार रहती है। दोनों का रिश्ता सिर्फ दो बहनों के प्यार पर नहीं, बल्कि अपनी माँ से किए एक पवित्र वादे से जुड़ा हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal