हरमनप्रीत के अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप

तिरुवनंतपुरम, 31 दिसंबर। कप्तान हरमनप्रीत कौर (43 गेंद, 68 रन) के अर्द्धशतक और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज़ 5-0 से अपने नाम की।
श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के लिये हरमनप्रीत ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 68 रन बनाये। हरफनमौला अरुंधति रेड्डी ने जहां 11 गेंद पर 27 रन बनाकर भारत की पारी को मज़बूत अंत दिया, वहीं दो ओवर में 16 रन के बदले श्रीलंका का एक विकेट भी चटकाया।
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा (42 गेंद, 65 रन) और इमेशा दुलानी (39 गेंद, 50 रन) ने अर्द्धशतक जड़े, लेकिन उनके प्रयास श्रीलंका को सीरीज़ का आखिरी मुकाबला जिताने के लिये नाकाफी साबित हुए। भारतीय महिलाओं ने तीसरी बार कोई टी20 सीरीज़ 5-0 से जीती है। इससे पहले भारतीय महिलाएं वेस्ट इंडीज और बंगलादेश के खिलाफ भी यह कारनामा कर चुकी हैं।
इस मैच में अर्द्धशतक लगाने के बाद हरमनप्रीत (16) महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पचासे जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज़ मिथाली राज (17) से सिर्फ एक कदम पीछे रह गयी हैं।
भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। भारत के लिये पदार्पण कर रही जी कमालिनी भी महज़ 12 रन के स्कोर पर कविशा दिलहारी का शिकार हो गयीं। हरलीन देओल ने रश्मिका सेवंडी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 13 रन बनाये, लेकिन उनके जाने के साथ ही भारतीय पारी संकट की स्थिति में नज़र आने लगी।
इस मौके पर हरमनप्रीत ने पारी को संबल दिया। विकेटकीपर ऋचा घोष (पांच रन) और दीप्ति शर्मा (सात रन) के विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने आधी टीम के पवेलियन लौटने के बावजूद भारत को 11वें ओवर में 79 रन तक पहुंचा दिया।
हरमनप्रीत को दूसरे छोर पर अमनजोत कौर (18 गेंद, 21 रन) का साथ मिला। इस जोड़ी ने कुछ देर संयम दिखाया, लेकिन 14वें ओवर में एक-एक चौका जड़कर अपने हाथ खोल लिये। हरमनप्रीत ने 15वें ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
अमनजोत और हरमनप्रीत क्रमशः 16वें और 17वें ओवर में आउट हो गयीं, लेकिन इससे पहले उन्होंने 61 रन जोड़कर छठे विकेट के लिये भारतीय महिला टीम की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
भारत को अब विस्फोटक अंत की ज़रूरत थी, जो उसे अरुंधती रेड्डी ने दी। अरुंधती ने महज़ 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 27 रन बनाकर भारत को 20 ओवर में 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंका की ओर से कप्तान चामरी अटापट्टू ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये, जबकि दिलहारी ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिये। सेवंडी ने भी दो विकेट चटकाये, लेकिन वह चार ओवर में 42 रन देकर महंगी साबित हुईं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ अटापट्टू दो रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट गयीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरीं इमेशा दुलानी ने सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा के साथ मिलकर पारी को संभाला।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 79 रन की साझेदारी की। दुलानी-परेरा की जोड़ी की बदौलत श्रीलंका ने 11 ओवर में 86 रन बना लिये, लेकिन इससे पहले कि यह साझेदारी भारत के लिये सिरदर्द पैदा करती, अमनजोत ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर दुलानी को चलता किया।
परेरा ने 37 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन इस बीच निलाक्षी सिल्वा (तीन) और कविशा दिलहारी (पांच) महत्वपूर्ण योगदान दिये बिना ही पवेलियन लौट गयीं। परेरा ने कुछ बड़े शॉट खेलकर मुकाबले को जिन्दा रखना चाहा, लेकिन 17वें ओवर में श्री चरणी की यॉर्कर ने उनकी पारी का भी अंत कर दिया।
परेरा के विकेट के साथ श्रीलंकाई पारी का अनौपचारिक अंत हो गया। श्रीलंका अंतिम तीन ओवरों में 29 रन जोड़ने के बावजूद 15 रन से मुकाबला हार गयी। भारत की ओर से अमनजोत, दीप्ति, अरुंधति, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा और चरणी सबको एक-एक विकेट हासिल हुआ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal