भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू यमराज’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 04 जनवरी । एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म सास बहू यमराज का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विक्रांत सिंह और आम्रपाली दुबे स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर एस आर के म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी होते ही दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह हैं, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संजय श्रीवास्तव ने निभाई है। ट्रेलर में पति-पत्नी और सास के रिश्तों की जटिलता को रोचक अंदाज़ में पेश किया गया है। निर्माता रोशन सिंह ने ट्रेलर रिलीज़ के बाद कहा कि सास बहू यमराज एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन के साथ मजबूत सामाजिक संदेश देती है। उन्होंने बताया कि विक्रांत सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इनके अलावा फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, साहिल सिद्दीकी, ऋतु चौहान, अनुषा शर्मा और दीप्ति तिवारी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी प्राणनाथ ने लिखी है, जबकि संगीत ओम झा का है। गीतकारों में प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर, धरम हिंदुस्तानी और नृपजीत सिंह शामिल हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal