अपने पहले इंटिमेट एक्सपीरियंस को शेयर किया केट विंसलेट ने

हाल ही में फिल्म टाइटैनिक से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस केट विन्सलेट ने अपने पहले इंटिमेट एक्सपीरियंस को शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने टीनएज के आखिरी सालों में जिज्ञासु थीं और वह 1994 की फिल्म हेवनली क्रिएचर्स में अपने किरदार से खुद को जोड़ पाईं, जो दो टीनएज लड़कियों के बीच सब कुछ खत्म कर देने वाले और जुनूनी रिश्ते के बारे में थी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सेम सेक्स के साथ भी इंटिमेट एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान कहा, मैं कुछ ऐसा शेयर करूंगी जो मैंने पहले कभी शेयर नहीं किया। उन्होंने आगे कहा, एक यंग टीनएजर के तौर पर मेरे कुछ पहले इंटिमेट एक्सपीरियंस असल में लड़कियों के साथ थे। मैंने कुछ लड़कियों को किस किया था, मैंने कुछ लड़कों को भी किस किया था, लेकिन मैं किसी भी दिशा में खास आगे नहीं बढ़ी थी। लेकिन अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर मैं जानना चाहती थी और मुझे लगता है कि उन दो महिलाओं के बीच जो बहुत गहरा रिश्ता था उसे मैं बहुत अच्छे से समझती थी। मैं तुरंत उस दुनिया के भंवर में खिंची चली गई, जिसमें वे थीं, जो जाहिर है उन दोनों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक साबित हुई। केट ने आगे कहा, मेरा मतलब है कि उन्होंने किसी का मर्डर कर दिया क्योंकि उन्हें सच में विश्वास था कि वह इंसान उन्हें एक साथ रहने से रोक रहा था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal