फ्रेडरिक मर्ज ऐतिहासिक अडालज बावडी देखकर हुए प्रभावित

गांधीनगर, 13 जनवरी । जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज गुजरात के गांधीनगर जिले में अडालज गांव स्थित अडालज वाव (बावड़ी) की बनावट देखकर बहुत प्रभावित हुए। श्री फ्रेडरिक मर्ज दुनिया भर में मशहूर ऐतिहासिक अडालज की बावडी की बनावट और नक्काशी के काम से बहुत प्रभावित हुए। इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन, केंद्रीय विदेश मंत्रालय के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल अमित कुमार, गुजरात सरकार के पर्यटन सचिव कुलदीप आर्य, गांधीनगर के म्युनिसिपल कमिश्नर जे.एन. वाघेला, जिला विकास अधिकारी बी.जे. पटेल, डिप्टी चीफ प्रोटोकॉल संकेतसिंह वाघेला, पुरातत्व विभाग के बड़ौदा सर्कल के एसएएएसआई शुभम मजूमदार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि श्री फ्रेडरिक मर्ज ने अपने गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2026’ में शामिल होकर श्री मोदी के साथ उन्होंने पतंग उड़ाने का आनंद भी लिया और दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में हिस्सा भी लिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal