Saturday , January 17 2026

सैयामी खेर और गुलशन देवैया .स्वानंद किरकिरे के भावनात्मक गीत ‘ऐसे न हमको’ के लिए साथ आए

सैयामी खेर और गुलशन देवैया .स्वानंद किरकिरे के भावनात्मक गीत ‘ऐसे न हमको’ के लिए साथ आए

सैयामी खेर और गुलशन देवैया, स्वानंद किरकिरे द्वारा रचित और संगीतबद्ध नए रोमांटिक गीत ‘ऐसे न हमको’ में नजर आयेंगे। फिल्म 8 ए.एम. मेट्रो के बाद कलाकार सैयामी खेर और गुलशन देवैया एक बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों स्वानंद किरकिरे द्वारा रचित और संगीतबद्ध नए रोमांटिक गीत ‘ऐसे न हमको’ में दिखाई देंगे। यह एक भावनात्मक और सादगी भरा संगीत वीडियो है, जिसमें कहानी और भावनाओं को खास महत्व दिया गया है।
8 ए.एम. मेट्रो में अपनी सधी हुई और दिल को छू लेने वाली अदाकारी के लिए सराहना पाने के बाद, यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने एक संवेदनशील कहानी लेकर आ रही है।
सैयामी खेर ने कहा, “मैं हमेशा से स्वानंद जी के काम की प्रशंसक रही हूं और उनके साथ कुछ करना चाहती थी। मुझे सच में लगता है कि वह एक अनमोल कलाकार हैं। वह बेहतरीन लेखक, अभिनेता और अब संगीतकार भी हैं। यह हैरानी की बात है कि एक इंसान इतना कुछ कर सकता है। जब गुलशन इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हुए तो मुझे बहुत खुशी हुई, क्योंकि हम 8 ए.एम. मेट्रो में साथ काम कर चुके हैं और उनके साथ काम करने में सहजता महसूस होती है। वह बहुत सहयोगी हैं और उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है।”
गुलशन देवैया ने कहा, “मुझे सैयामी के साथ काम करना बहुत पसंद है। ग्लिच और 8 ए.एम. मेट्रो के दौरान उनके साथ समय बिताना और उन्हें जानना अच्छा अनुभव रहा। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके साथ रहना ही अच्छा लगता है और सैयामी उन्हीं में से एक हैं। हमारे बीच अच्छी समझ और पर्दे पर तालमेल है। उनके साथ फिर से कुछ रचनात्मक करने का मौका मिला तो मैंने बिना सोचे हां कर दी। बस, बात इतनी सी है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट