Saturday , January 17 2026

ऑस्कर नॉमिनेशन ने मुझे हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बचाया : जोडी फॉस्टर

ऑस्कर नॉमिनेशन ने मुझे हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बचाया : जोडी फॉस्टर

द साइलैंस ऑफ़ द लैंब्स और टैक्सी ड्राइवर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकीं हॉलीवुड अभिनेत्री जोडी फॉस्टर ने कहा है कि ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये नामांकित होने के कारण वह इस उद्योग में यौन उत्पीड़न से बची रहीं।
फॉस्टर ने खुलकर और शांत तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि बहुत कम उम्र में एक साख बना पाने के कारण उन्हें ऐसे किसी दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा। एनपीआर के फ्रेश एयर के साथ एक इंटरव्यू में फॉस्टर ने कहा कि 1977 में उनके पहले एकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन ने फिल्म जगत में उनकी स्थिति को पूरी तरह से बदल दिया।
उल्लेखनीय है कि फॉस्टर ने अपना हॉलीवुड करियर महज़ दो साल की उम्र में शुरू किया था। उन्हें 1977 में मार्टिन स्कॉर्सेस की फिल्म टैक्सी ड्राइवर में एक सेक्स वर्कर किशोरी का किरदार निभाने के लिये ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था। नॉमिनेशन के समय वह सिर्फ़ 14 साल की थीं। उनका मानना है कि इस उपलब्धि ने उन्हें ज़्यादातर लोगों की तुलना में बहुत पहले एक खास स्थिति में ला खड़ा किया।
फॉस्टर ने साक्षात्कार में कहा, “जब तक मुझे पहला ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, मैं उन लोगों की एक अलग श्रेणी का हिस्सा बन गयी थी जिनके पास शक्ति थी। मुझे छूना बहुत खतरनाक था। मैं लोगों का करियर बर्बाद कर सकती थी, या ‘अंकल’ को बुला सकती थी। इसलिए मैं निशाने पर नहीं थी।”
पिछले साल के आखिर में माराकेश फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिलने के बाद फॉस्टर अपने करियर पर सोच-विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी “बिंदास” शख्सियत भी गलत व्यवहार को रोकने में एक वजह हो सकती है।
उन्होंने कहा, “मुझे भावनात्मक रूप से बहलाना बहुत मुश्किल है क्योंकि मैं अपनी भावनाओं को सतह पर रखकर काम नहीं करती। यौन उत्पीड़न करने वाले लोगों को बहलाने-फुसलाने और उनसे अपनी मनचाही चीज़ें करवाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। यह तब ज़्यादा आसान होता है जब इंसान छोटा होता है, जब इंसान कमज़ोर होता है, जब इंसान के पास कोई शक्ति नहीं होती।”
टैक्सी ड्राइवर नॉमिनेशन के बाद फॉस्टर ने दो ऑस्कर जीते। पहला 1989 में द एक्यूज़्ड के लिए और फिर 1992 में द साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स के लिए। उन्होंने एनपीआर को बताया, “मुझे लगता है कि मेरे अंदर का एक हिस्सा मेरे काम की वजह से मज़बूत हो गया है। एक रोल में ऐसा करने के लिए अपनी भावनाओं को काबू कर पाया है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट