सरल योग के साथ जब कोई मूर्ख आदमी परम विद्वान बनने की कोशिश करता है तो कॉमेडी जन्म लेती है : आशुतोष राणा

पटना, 17 जनवरी हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता आशुतोष राणा ने गुरुवार को कहा कि सरल योग के साथ जब कोई मूर्ख आदमी परम् विद्वान बनने की कोशिश करता है तो कॉमेडी जन्म लेती है।
अभिनेता आशुतोष राणा ने आज यहां ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। उन्होंने संवाददाता सम्मलेन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह फिल्म बिहार की संस्कृति, जीवन शैली को उजागर करती हुई कॉमेडी के खुशगवार लम्हे छोड़ जाती है। उन्होंने कहा कि फिल्म का कथानक मोतिहारी से रांची तक एक वैन में एक परिवार के लोगों के सफर के के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमे एक चाचा और उनके भतीजे हैं और इन्हीं लम्हों में कॉमेडी उपजती है और लोगों को गुदगुदाती है।
आशुतोष राणा ने कहा कि दर्शकों ने उनको अलग अलग चरित्रों तथा विलेन की भूमिकाओं में देखा है, लेकिन इस बार हल्के, फुल्के अंदाज देखना उन्हें एक अलग अनुभव देगा। उन्होंने कहा कि अभिनय की दृष्टि से इस भूमिका में अभिनय करना उन्हें भी बहुत भाया।
फिल्म के निर्देशक अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर दोनो बिहार से हैं। रजनीश ने बताया कि जीवन के बहुत से अनुभवों को संजोए यह कहानी तैयार की गयी है और इसका मुख्य उद्देश्य मारधाड़ तथा एक्शन फिल्मों के दौर में एक साफ सुधरी कॉमेडी प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में परिवार का जुड़ाव, सुरक्षा, सम्मान के साथ हंसी ख़ुशी सबकुछ देखने को मिलेगी।
16 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में आशुतोष राणा के अलावा मुख्य भूमिकाओं में नायरा बनर्जी, अनंत विजय, हर्ष, आनन्द, ललित और अशोक हैं। इस फिल्म के सह निर्माता अमित गुप्ता, सहायक निर्माता विजन दास गुप्ता हैं। कहानी और पटकथा अभिषेक राज खेमका हैं। सिनेमाटोग्राफी अमोल गोले और बैक ग्राऊंड स्कोर हर्षवर्धन रामेश्वर ने दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal