हरदोई: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार इनाम के दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में बेनीगंज थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी की घटनाओं में वांछित दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, बेनीगंज थाना पुलिस क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और सूझबूझ से घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान चोरी की कई घटनाओं में शामिल शातिर अपराधियों के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा .315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस तथा एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामद सामान को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
हरियावां सीओ अजीत चौहान ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है। साथ ही, इनके अन्य साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बना रहे। जनता से भी हम लोगों को सहयोग की अपील है। अगर कहीं भी अपराध होते देखते हैं तो बिना डरे इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे सकते हैं। पुलिस आपकी सहायता के लिए है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal