भोजपुरी फिल्म ‘सास की सौतन’ का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई, 17 जनवरी। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. और शानवी म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सास की सौतन’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
फिल्म ‘सास की सौतन’ को रौशन सिंह प्रस्तुत कर रहे हैं। रौशन सिंह ने कहा, ‘सास की सौतन’ एक पारिवारिक कहानी है, जो रिश्तों की जटिलताओं और भावनात्मक टकराव को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में बदलते पारिवारिक मूल्यों पर भी सोचने को मजबूर करेगी। रोशन सिंह के अनुसार, फिल्म की कहानी आम घर-परिवार से जुड़ी है, जिससे हर वर्ग का दर्शक खुद को इससे जोड़ पाएगा। मजबूत पटकथा, दमदार अभिनय और मधुर संगीत इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्हें विश्वास है कि सास की सौतन भोजपुरी सिनेमा में एक नई पहचान बनाएगी और दर्शकों का भरपूर प्यार पाएगी।
इस फिल्म में रितेश उपाध्याय, स्मृति सिन्हा, रक्षा गुप्ता, पाखी हेगड़े, समर्थ चतुर्वेदी, रीना रानी, संजय पांडे सहित कई सशक्त कलाकार नजर आएंगे। अनुभवी कलाकारों और नए चेहरों का यह संतुलन फिल्म को खास बनाता है। निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक नीलमणि सिंह हैं।
फिल्म में ओम झा और आदर्श सिंह का संगीत है, जिसके बोल प्यारेलाल यादव, राकेश निराला, धरम हिंदुस्तानी, शान्दारजी और उपेंद्र उजाला ने लिखे हैं। डीओपी सिद्धार्थ सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और बैकग्राउंड स्कोर असलम सुरती का है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal