Sunday , January 18 2026

आरसीबी ने गुजरात जायंट्स महिला को 32 हराया

आरसीबी ने गुजरात जायंट्स महिला को 32 हराया

नवी मुंबई, 17 जनवरी। राधा यादव (66) और ऋचा घोष (44) की शानदार पारियों के बाद श्रेयंका पाटिल (पांच विकेट) और लॉरेन बेल (तीन विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के नौवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स महिला टीम को 32 रनों से हरा दिया।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। गुजरात जायंट्स के लिए भारती फूलमाली ने 20 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। आरसीबी के गेंदबाज आक्रमण के आगे गुजरात की बल्लेबाज खुल नहीं खेल सकी। बेथ मूनी (27), काश्वी गौतम (18), कनिका अहूजा (16) जॉर्जिया वेयरहम (13) रन बनाकर आउट हुई। 19वें ओवर में श्रेयंका ने तनुजा कंवर (21) को आउटकर गुजरात को नौवां झटका दिया। इसी ओवर में उन्होंने श्रेयंका ने रेणुका सिंह (दो) को आउटकर गुजरात की टीम को 150 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 32 रनों से अपने नाम कर लिया। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 23 रन देकर पांच विकेट झटके। लॉरेन बेल को तीन विकेट मिले। अरुंधति रेड्डी और एन डी क्लार्क ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।

आज यहां गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 182 का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने अपने चार विकेट 43 के स्कोर तक गंवा दिये। इसके बाद राधा यादव और ऋचा घोष ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। राधा यादव 47 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (66) और ऋचा घोष ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (44) रन बनाये। वहीं एन डी क्लार्क ने 12 गेंदों में 26 रन बनाये। आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन ने तीन विकेट लिये। काश्वी गौतम को दो विकेट मिले। रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट