Sunday , January 18 2026

अप्रैल से यपूीआई के जरिए ईपीएफ निकासी संभव -ईपीएफ खाते की पूरी राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी…

अप्रैल से यपूीआई के जरिए ईपीएफ निकासी संभव -ईपीएफ खाते की पूरी राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी…

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करोड़ों अंशधारकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईपीएफओ इस साल अप्रैल तक ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत सदस्य यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से अपनी कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से आंशिक निकासी कर सकेंगे। इस नई प्रणाली के जरिए निकाली गई राशि सीधे संबंधित सदस्य के बैंक खाते में जमा होगी। सूत्रों ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत ईपीएफ खाते की पूरी राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी। सदस्य अपनी पात्र राशि में से अधिकांश हिस्सा निकाल सकेंगे, जबकि न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि भविष्य निधि खाते में सुरक्षित रखी जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अंशधारकों को ईपीएफ पर मिलने वाले उच्च ब्याज और चक्रवृद्धि लाभ का फायदा लगातार मिलता रहे। वर्तमान में ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर लागू है। नई व्यवस्था के तहत ईपीएफओ सदस्य अपने यूपीआई पिन का उपयोग कर सुरक्षित लेनदेन कर सकेंगे। बैंक खाते में पैसा आने के बाद उसका उपयोग यूपीआई भुगतान, एटीएम निकासी या डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा। ईपीएफओ इस प्रणाली के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी खामियों को दूर करने में जुटा हुआ है।

सियासी मियार की रीपोर्ट