दिल्ली में कोहरे-ठंड के बीच आनंद विहार में वायु गुणवत्ता ‘493’ पहुंचा

नई दिल्ली, 18 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी वायु प्रदूषण ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है और रविवार को यहां के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) औसतन 493 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में आज सुबह यहां के ज्यादातर हिस्सों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। बोर्ड के अनुसार आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहाँ एक्यूआई 493 दर्ज किया गया। इसके बाद रोहिणी में यह 488 रहा।
इसके अलावा वज़ीरपुर में एक्यूआई 483 और बवाना में 478 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर -8 में सुबह करीब नौ बजे एक्यूआई 471 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 470 दर्ज किया गया। वहीं, चांदनी चौक में एक्यूआई 466 के साथ गंभीर प्रदूषण रहा, जबकि नज़फ़गढ़ में तुलनात्मक रूप से कम लेकिन फिर भी सेहत के लिए खराब रहा। यहां पर एक्यूआई 307 दर्ज किया गया।
मौसम ने राष्ट्रीय स्थिति को और खराब कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने रविवार की सुबह दिल्ली में कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की सूचना दी, जिससे दृश्यता कम हो गयी। यहां पर आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जो सामान्य से कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं जो मौसम के औसत से ज़्यादा है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है, जिसमें न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 6-8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य स्तर के करीब होगा। अधिकतम तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है। वहीं,, सुबह हवा शांत रहेगी और दिन में धीरे-धीरे हवा तेज़ होगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों ( जिसमें दिल्ली और आसपास के इलाके शामिल हैं) में घना कोहरा छाने का अनुमान है, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता कम हो सकती है और यातायात प्रभावित हो सकता है। अधिकारियों ने निवासियों से गंभीर प्रदूषण और सर्दियों के कोहरे के बीच, खासकर सुबह के समय, बाहरी गतिविधियों को सीमित करने और खतरनाक हवा केसंपर्क में आने से बचने की सलाह दी है।
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस कम है। हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के जवाब में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शनिवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तहत स्टेज-IV के उपायों को फिर से लागू किया है।
आयोग के आदेश में कहा गया है, “हवा की गुणवत्ता के मौजूदा रुझान और संबंधित कारकों को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के प्रयास में ग्रैप पर सीएक्यूएम की उप-समिति सर्वसम्मति से मौजूदा ग्रैप श्रेणी-IV – ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता (दिल्ली 450) के तहत परिकल्पित सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में एक सक्रिय उपाय के रूप में लागू करने का फैसला करती है। यह मौजूदा ग्रैप की श्रेणी I, II और III के तहत एनसीआर में पहले से लागू कार्यों के अतिरिक्त है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal