नासिक में बस, ट्रक की टक्कर में चार की मौत, 20 घायल

नासिक, 19 जनवरी। महाराष्ट्र के नासिक में सोमवार सुबह मालेगांव-मनमाड राजमार्ग पर बस और ट्रक की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गये। इनमें से दो की हालत गंभीर है। यह हादसा मालेगांव तालुका के वरहाणे गांव के पास सुबह आज तड़के करीब तीन बजे हुई।
पुणे से मालेगांव जा रही एक निजी बस सामने से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गयी। दोनों वाहनों की भिडंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप ट्रक बस के अगले हिस्से में पूरी तरह घुस गया। टक्कर के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी और मालेगांव-मनमाड रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
रिपोर्टों के अनुसार मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बस में सवार 20 से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को मालेगांव सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal