Monday , January 19 2026

चीन के इनर मंगोलिया में फैक्टरी में विस्फोट से दो की मौत, 84 घायल

चीन के इनर मंगोलिया में फैक्टरी में विस्फोट से दो की मौत, 84 घायल

होह्हॉट, 19 जनवरी । उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में एक फैक्टरी में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी और 84 अन्य घायल हो गये। विस्फाेट के बाद आठ लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह विस्फोट रविवार अपराह्न तीन बजे पश्चिमी बाओतौ शहर में बाओगांग यूनाइटेड स्टील के एक प्लेट प्लांट में हुआ। बाओतौ के कार्यकारी उप महापौर लिन ली ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह हादसा 650 घन मीटर क्षमता वाले संतृप्त पानी और भाप से भरे गोलाकार टैंक के फटने के कारण हुआ।
श्री लिन के अनुसार इस विस्फोट में घायल 84 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुयी है, जबकि बाकी 79 को चेहरे पर चोट और सॉफ्ट टिश्यू में चोट जैसी मामूली चोटें आयी हैं। सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और स्वायत्त क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद एक आपातकालीन बचाव मुख्यालय की स्थापना की गयी है, जो आपात सेवाओं, अग्निशमन, सार्वजनिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और बाजार निगरानी विभागों के साथ समन्वय कर रहा है। बचाव अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है।
सरकार ने हादसे से प्रभावित प्लांट में उत्पादन कार्य बंद कर दिया है और शहर भर में औद्योगिक और व्यापारिक उद्यमों की सुरक्षा जांच शुरू की जा रही है। विस्फोट के पर्यावरणीय प्रभाव की जांच जारी है। पर्यावरण संरक्षण विभागों की निगरानी में अब तक आसपास की हवा या मिट्टी की गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया है।
स्वायत्त क्षेत्र द्वारा गठित एक जांच दल हादसे के कारणों और संबंधित जिम्मेदारियों की जांच कर रहा है। संबंधित उद्योग के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट