Monday , January 19 2026

पुष्पा इम्पॉसिबल में राशि का रोल ऑफर हुआ तो बहुत उत्साहित हुई थी : अक्षया हिंदलकर

पुष्पा इम्पॉसिबल में राशि का रोल ऑफर हुआ तो बहुत उत्साहित हुई थी : अक्षया हिंदलकर

मुंबई, 19 जनवरी। अभिनेत्री अक्षया हिंदलकर का कहना है कि ज़ब उन्हें शो पुष्पा इम्पॉसिबल में राशि का रोल ऑफर हुआ तो वह बहुत उत्साहित हुई थी। सोनी सब का पुष्पा इम्पॉसिबल अपनी जमीनी, असल जिंदगी की कहानियों और गहरे जुड़े किरदारों से दर्शकों को लुभा रहा है। जहाँ पुष्पा (करुणा पांडे) जिंदगी के उतार-चढ़ावों का सामना अटूट हिम्मत से करती है और अपने परिवार को हर काम के केंद्र में रखती है, वहीं उसकी बेटी राशि (अक्षया हिंदलकर) अपनी कमजोरी और ताकत के जबरदस्त मेल के साथ सुर्खियों में आती है।
शो में राशि का किरदार निभाने वालीं अक्षया हिंदलकर ने बताया, जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ, तो मैं बहुत उत्साहित और शुक्रगुजार हुई थी। पुष्पा इम्पॉसिबल एक बहुत पसंद किया जाने वाला शो है, जिसकी कहानी बहुत मजबूत है, इसलिए राशि के तौर पर इससे जुड़ना मेरे लिए बहुत खास था। जिस चीज ने मुझे हाँ कहने पर मजबूर किया, वह थे किरदार और शो दोनों की गहराई और वैल्यूज। राशि सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि एक ऐसा सफर है, जो भावनाओं और मकसद से भरा है, और यही वह चीज थी जिसने मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।
अक्षया हिंदलकर ने कहा, मैंने राशि को समझने पर ध्यान दिया, उसकी सोच, भावनाएँ और कहानी में उसकी जगह। मैं शो को इसमें शामिल होने से पहले भी देख रही थी और पिछले कलाकार ने एक मजबूत बेंचमार्क सेट किया था, इसलिए जिम्मेदारी का एहसास था। मैंने शो का टोन देखा और स्वाभाविक रूप से घुलने-मिलने के लिए रिहर्सल की, साथ ही अपने किरदार में अपनी पहचान भी बनाए रखी। हमारे डायरेक्टर, प्रदीप सर, और करुणा मैम, जो शो की रीढ़ हैं, पर भरोसा करने से मुझे सपोर्टेड और जुड़ा हुआ महसूस हुआ।
अक्षया हिंदलकर ने कहा,मैं राशि की इमोशनल ताकत से सबसे ज़्यादा जुड़ाव महसूस करती हूँ। जब वह कन्फ्यूज्ड या कमजोर होती है, तब भी वह जमीन से जुड़ी रहने और खुद के प्रति सच्ची रहने की कोशिश करती है। नरमी और ताकत के बीच यह बैलेंस कुछ ऐसा है, जिससे मैं एक इंसान और एक एक्टर के तौर पर बहुत जुड़ाव महसूस करता हूँ।
अक्षया हिंदलकर ने कहा,राशि का किरदार निभाने से मुझे एक कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिली है, खासकर इमोशनल होने के मामले में। मुझे उम्मीद है कि इस रोल से मिली मैच्योरिटी को मैं अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी शामिल कर सकूँगी। क्योंकि राशि खुद एक एक्टर और इन्फ्लुएंसर है, इसलिए मैं उससे बहुत जुड़ाव महसूस करती हूँ, जिससे यह सफर और भी पर्सनल हो जाता है। इसका क्रेडिट डायरेक्टर को जाता है, जिन्होंने एक ऐसा आरामदायक माहौल बनाया, जहाँ हम सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं, और राशि के साथ, मुझे पता है कि मैं हर दिन कुछ नया सीखती रहूँगी। शो पुष्पा इम्पॉसिबल हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट