नितिन नबीन की पहली बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए बेहद अहम थी : संजय सरावगी

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने राष्ट्रीय राजनीति से लेकर चुनावी प्रक्रिया और कानून-व्यवस्था तक कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से हुई बैठक, पश्चिम बंगाल में एसआईआर (विशेष मतदाता पुनरीक्षण) को लेकर चुनाव आयोग के आदेश, अपराध पर सरकार की सख्ती और क्रिकेट कोच गौतम गंभीर की तारीफ पर भी प्रतिक्रिया दी।
नितिन नबीन से मुलाकात को लेकर संजय सरावगी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद संभालने के बाद उनकी पहली बैठक सभी राज्यों के अध्यक्षों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न राज्यों के प्रभारियों के साथ हुई। बैठक संगठन को मजबूत करने और आने वाले समय की रणनीति पर चर्चा के लिए बेहद अहम थी।
नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सरावगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें पीएम ने कहा था कि पार्टी में संगठन सर्वोपरि है। सरावगी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और उनका यह संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है।
पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के आदेश पर उन्होंने कहा कि इसे स्वागत योग्य कदम माना जाना चाहिए। सरावगी के मुताबिक, एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित होने के बाद एक महीने का समय दिया जाता है, जिसमें कोई भी आपत्ति दर्ज करा सकता है। बंगाल में चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह पूरी तरह वैध और सही प्रक्रिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर का मकसद केवल बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित करना है। सरावगी ने कहा, “बंगाल का राजनीतिक प्रतिनिधित्व वहां के लोगों के लिए होना चाहिए, न कि घुसपैठियों के लिए।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सरावगी ने कहा कि वह एसआईआर का विरोध इसलिए कर रही हैं ताकि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के वोट सुरक्षित किए जा सकें और विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने दावा किया कि आम जनता भाजपा के साथ खड़ी है और पार्टी पूरे देश में सनातन संस्कृति को मजबूत करने और सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।
बिहार में अपराध को लेकर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी हालत में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “या तो अपराधी बिहार छोड़ दें, या फिर उनका खात्मा होगा।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार और पुलिस विभाग प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं। जहां भी अपराध की सूचना मिलती है, वहां कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए सरावगी ने कहा कि जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो कोच की भूमिका अहम होती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal