Friday , January 23 2026

न्यूज़ीलैंड के उत्तरी द्वीप में भूस्खलन से चीन के एक नागरिक की मौत

न्यूज़ीलैंड के उत्तरी द्वीप में भूस्खलन से चीन के एक नागरिक की मौत

वेलिंगटन, 23 जनवरी । न्यूज़ीलैंड में उत्तरी द्वीप के पश्चिमी बे ऑफ़ प्लेंटी में भूस्खलन में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई है। न्यूज़ीलैंड में चीनी दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। न्यूज़ीलैंड के बे ऑफ़ प्लेंटी इलाके में माउंट माउंगानुई के बेस पर एक हॉलिडे पार्क में गुरुवार को हुए बड़े भूस्खलन के बाद बच्चों समेत कई लोग लापता हैं। भारी बारिश और बाढ़ ने इस द्वीप के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिससे लोगों के घरों में बिजली बंद हो गयी और द्वीप के पूर्वी तट पर कुछ इलाके अलग-थलग पड़ गए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट