Tuesday , January 27 2026

पढ़ने की आदत सीन को अच्छे से निभाने में मदद करती है : मेघा रे

पढ़ने की आदत सीन को अच्छे से निभाने में मदद करती है : मेघा रे

अभिनेत्री मेघा रे का कहना है कि पढ़ने की आदत उन्हें सीन को अच्छे से निभाने में मदद करती है। आज के समय में, जब ज्यादातर लोग मोबाइल और स्क्रीन में उलझे रहते हैं, अभिनेत्री मेघा रे को सुकून और प्रेरणा किताबों में मिलते हैं। सन नियो के शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में दिव्या का किरदार निभा रहीं मेघा को पढ़ने का बहुत शौक है। उनके लिए पढ़ना सिर्फ टाइम पास नहीं, बल्कि एक ऐसी आदत है, जो उन्हें एक इंसान और एक कलाकार, दोनों रूपों में बेहतर बनाती है।

मेघा ने बताया कि किताबें उनके अभिनय में भी बहुत मदद करती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से पढ़ना पसंद है। कुछ किताबों की कहानियाँ इतनी अच्छी होती हैं कि उनसे जुड़ाव महसूस होता है। पढ़ना मुझे अच्छा लगता है और यह मेरे एक्टिंग करियर में भी मेरी बहुत मदद करता है। जब आप रोज़ पढ़ते हैं, तो अपने आप सीन और किरदार दिमाग में बनने लगते हैं। इसलिए जब मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती हूँ, तो तुरंत समझ जाती हूँ कि सीन कैसे होगा और मेरा किरदार उसमें कैसा होगा। मेरा शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ बहुत विज़ुअल है, इसलिए इसलिए पढ़ने की आदत मुझे सीन को अच्छे से निभाने में मदद करती है।”

मेघा रे कहा, “आजकल बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल पर रहते हैं। मैं चाहूँगी कि माता-पिता उन्हें अच्छी और मज़ेदार किताबें दें। यदि बच्चे शुरुआत में दिलचस्पी न लें, तो मम्मी-पापा खुद उन्हें पढ़कर सुनाएँ। धीरे-धीरे बच्चे खुद जानना चाहेंगे कि आगे क्या हुआ और किताब पढ़ने लगेंगे। एक बार पढ़ने की आदत लग गई, तो फिर छोड़ना मुश्किल हो जाता है।” ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ हर सोमवार से रविवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट