Monday , January 26 2026

स्टार गोल्ड पर 26 जनवरी को होगा ‘वॉर 2’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

स्टार गोल्ड पर 26 जनवरी को होगा ‘वॉर 2’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 जनवरी को स्टार गोल्ड पर होगा।अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म वॉर 2 में एजेंट कबीर के रूप में ऋतिक रोशन एक नई और खतरनाक मिशन पर नजर आते हैं, जहां उनकी भिड़ंत एक दमदार प्रतिद्वंद्वी जूनियर एनटीआर से होती है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, ग्रैंड विजुअल्स और पावरफुल ड्रामा के साथ फिल्म दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करती है। फिल्म का सुपरहिट गाना ‘आवन जावन’ ऋतिक और एनटीआर की शानदार केमिस्ट्री को खास तौर पर हाईलाइट करता है, जो स्क्रीन पर एक नया और एक्साइटिंग डायनैमिक लाता है।

ऋतिक रोशन ने कहा कि वॉर 2 में कबीर का किरदार पहले से ज्यादा गहराई और इंटेंसिटी के साथ सामने आता है और वह चाहते हैं कि दर्शक इसे रिपब्लिक डे पर परिवार के साथ देखें। वहीं एनटीआर ने कहा कि यह फिल्म एक्शन के साथ भावनाओं और कहानी को नए स्तर पर ले जाती है, जो हर उम्र के दर्शकों के लिए एक एंटरटेनिंग अनुभव होगी। कियारा आडवाणी ने इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने को एक रोमांचक और क्रिएटिव अनुभव बताया, जबकि निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म की विजुअल ग्रैंड्योर और स्टार्स के बीच एनर्जी को इसकी खास ताकत बताया। यश राज फिल्म्स और स्टार गोल्ड ने भी इस फिल्म को रिपब्लिक डे के खास मौके पर देशभर के दर्शकों तक पहुंचाने को एक गर्व का पल बताया, क्योंकि वॉर 2 देशभक्ति, बलिदान और साहस की भावना को बड़े पैमाने पर पेश करती है। वॉर 2 का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 जनवरी, शाम 7:30 बजे, सिर्फ स्टार गोल्ड पर होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट