वनडे सीरीज: शतक से चूके मेंडिस, इंग्लैंड को 19 रन से हराकर श्रीलंका ने बनाई 1-0 से लीड

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 19 रन से जीता। इसी के साथ, मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 271 रन बनाए। इस टीम को पथुम निसांका और कामिल मिशारा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 10.3 ओवरों में 50 रन जोड़े। निसांका 30 गेंदों में 2 चौकों के साथ 21 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद कामिल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
टीम ने 54 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कुसल मेंडिस ने धनंजय डी सिल्वा के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जुटाते हुए टीम को 97 के स्कोर तक पहुंचाया। धनंजय टीम के खाते में सिर्फ 10 रन का योगदान दे सके। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए कप्तान चरिथ असलंका ने 17 रन बनाए।
यहां से मेंडिस ने मोर्चा संभाला। उन्होंने जनिथ लियानागे के साथ 98 गेंदों में 88 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मेंडिस 117 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जनिथ ने 46 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम से आदिल राशिद ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, जबकि सैम करन, लियाम डॉसन और रेहान अहमद को 1-1 विकेट हाथ लगा।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवरों में 252 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड 12 के स्कोर पर जैक क्रॉली (6) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से बेन डकेट ने जो रूट के साथ 117 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई।
डकेट 76 गेंदों में 6 बाउंड्री के साथ 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रूट ने 90 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जेमी ओवरटन ने 34 रन, जबकि रेहान अहमद ने 27 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal