‘क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है’, युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकने के बाद बोले अभिषेक शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह और मजबूत कर ली। अभिषेक ने 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए।
इस धमाकेदार पारी के दौरान अभिषेक अपने मेंटर युवराज सिंह के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए। युवराज के नाम किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में बनाया था। ओवरऑल रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम है, जिन्होंने 2023 में महज नौ गेंदों में यह कारनामा किया था।
मैच के बाद युवराज का रिकॉर्ड न तोड़ पाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि यह लगभग नामुमकिन जैसा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने यह भी माना कि मौजूदा सीरीज में सभी बल्लेबाज शानदार लय में हैं और आगे के मैच और भी रोमांचक हो सकते हैं।
अपनी तेज बल्लेबाजी के पीछे की सोच पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि टीम उनसे इसी तरह का इरादा चाहती है। हर मैच में ऐसा करना आसान नहीं होता और इसमें मानसिक मजबूती के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम के माहौल की भी बड़ी भूमिका होती है। रन चेज के दौरान पहली ही गेंद पर छक्का लगाने को लेकर उन्होंने साफ किया कि यह कोई पूर्व-नियोजित रणनीति नहीं थी, बल्कि गेंदबाज और संभावित गेंद को पढ़ने की उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति का नतीजा था।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 10 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। अभिषेक के साथ सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal