ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

सिडनी, 27 जनवरी । ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में एक सिंगल-इंजन वाला हल्का विमान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग छह बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो लोगों पायलट और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी। विमान नीचे आ गया और गोल्ड कोस्ट के बाहरी इलाके में स्थित एक छोटे से हवाई अड्डे, हेक फील्ड के बाहर झाड़ियों वाले इलाके में जमीन से टकरा गया। इस दुर्घटना के कारण इलाके के घास में भीषण आग लग गई, जो स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे तक बेकाबू रही और इसपर काबू पाने के लिए लगभग 50 दमकलकर्मियों को तैनात किया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal