Thursday , January 29 2026

मोटोरोला एज 70 फ्यूजन के लांच से पहले लीक हुई तस्वीर………लुक और फीचर्स दमदार

मोटोरोला एज 70 फ्यूजन के लांच से पहले लीक हुई तस्वीर………लुक और फीचर्स दमदार

मुंबई, 29 जनवरी । मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 फ्यूजन के लांच की तैयारी कर रही है और लांच से पहले ही फोन का लुक और फीचर्स लीक हुए हैं। लीक हुए फोटो में फोन का सिल्हाउट वेरिएंट (ब्लैक) और कंट्री एयर शेड्स दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ब्लू, ओरिएंट ब्लू और स्पोर्टिंग ग्रीन कलर वेरिएंट भी लांच होगा। सभी कलर पैंटोन वैलिडेटेड हैं और प्रीमियम लुक देने के लिए डिज़ाइन किया है। रिपोर्ट के अनुसार फोन का बैक पैनल नायलॉन और लिनेन इंस्पायर्ड होगा। डिज़ाइन में ग्लॉसी ग्लास मॉड्यूल मिलेगा, जबकि सिल्हाउट वेरिएंट में चारों तरफ गोल्ड फ्रेम दिया जाएगा। फ्रंट में मिनिमल बेजल्स और सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट मिलेगा। मोटोरोला एज 70 फ्यूजन में 6.78 इंच का क्वॉड-कर्व्ड एमलोयड डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.5के रेज़ॉल्यूशन और 144एचजेड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 5200 निट्स तक हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मैगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन में स्पैनड्रैगन 7 एस जेन 3 प्रोसेसर, 8जीबी/12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं। बैटरी 7000एमएएच की होने की उम्मीद है और यह 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 16 पर बेस्ड हैलो यूएक्स होगा, जो यूजर अनुभव को बेहतर करेगा। मोटोरोला एज 70 फ्यूजन डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में पिछले मॉडल्स से अलग और प्रीमियम अनुभव देने वाला स्मार्टफोन माना जा रहा है। फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए तैयार है। यूजर्स को लीक से ही इस फोन के प्रीमियम लुक और दमदार परफॉर्मेंस का अंदाजा लग गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट