Friday , January 30 2026

तमिलनाडु में हल्का भूकंप, कोई नुकसान नहीं…

तमिलनाडु में हल्का भूकंप, कोई नुकसान नहीं…

चेन्नई, 30 जनवरी । तमिलनाडु के दक्षिणी जिले विरुधुनगर में कल रात हल्का भूकंप आया। मौसम विभाग ने बताया कि इसकी तीव्रता 3.0 थी और यह भारतीय समयानुसार रात 9:06:57 बजे अक्षांश 9.44 उत्तर और देशांतर 77.71 पूर्व पर विरुधुनगर क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। हालांकि लोगों को कुछ झटके महसूस हुए और घबराहट में वे अपने घरों से बाहर खुले स्थानों की ओर भागे, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है।

सियासी मियार की रीपोर्ट