Saturday , January 31 2026

विशाल मिश्रा ने अपने डेब्यू एल्बम पागलपन का पहला गीत ‘क्या बताऊँ तुझे’ रिलीज़ किया

विशाल मिश्रा ने अपने डेब्यू एल्बम पागलपन का पहला गीत ‘क्या बताऊँ तुझे’ रिलीज़ किया

गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा ने अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू एल्बम पागलपन का पहला गीत ‘क्या बताऊँ तुझे’ रिलीज़ कर दिया है।
विशाल मिश्रा ने कहा,क्या बताऊँ तुझे’ एक बहुत बेचैन जगह से निकला हुआ गीत है। मेरी ज़िंदगी के पिछले दो साल असहजता, अकेलेपन और एक तरह के खामोश दर्द से भरे रहे और यही पहला एहसास था जिसे बाहर आना था। मुझे लगा कि पागलपन की शुरुआत इसी से होनी चाहिए, क्योंकि यही आगे आने वाली हर भावना की सच्चाई तय करता है।यह एल्बम भगवान और मेरे फैंस के आशीर्वाद से अस्तित्व में आया है। पागलपन बेहद निजी है, लेकिन यह मुझ जैसे लोगों का भी है,जो गहराई से महसूस करते हैं, चुपचाप संघर्ष करते हैं और अक्सर सही वक्त पर सही शब्द नहीं ढूँढ पाते। यह पहला गीत उन सभी को समर्पित है, जो अपने प्यार या दर्द को समय पर व्यक्त नहीं कर पाए।
विशाल मिश्रा ने कहा, “मैं भूषण जी, पूरी टी-सीरीज़ टीम और अपनी टीम का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।किसी ऐसे काम के लिए जो थोड़ा अलग है, जो पहले से की गई चीज़ों से हटकर है। मुझे उम्मीद है कि लोगों का प्यार पागलपन को एक सच्चा ‘मेक इन इंडिया’ एल्बम बनाएगा, जो सीमाओं से बहुत दूर तक पहुंचे।” यह गीत अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉ

सियासी मियार की रीपोर्ट