‘दो दीवाने सहर में’ का गाना ‘तेरा मेरा साथ’ हुआ रिलीज़

मुंबई, 31 जनवरी । फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का नया गाना ‘तेरा मेरा साथ’ रिलीज़ हो गया है।
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का नया गाना “तेरा मेरा साथ” रिलीज कर दिया है।सुरीली और सुकून देने वाली धुनों के साथ मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री इस गाने को वाकई बेहद खास बना देती है।
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म दो दीवाने सहर में, मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुवेर्दी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। फिल्म का निर्माण रवि उदयवर फिल्म्स के सहयोग से संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने किया है। दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal