शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 17,800 से नीचे

मुंबई, 06 जनवरी । वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और एचडीएफसी, इंफोसिस तथा टीसीएस के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में करीब 450 अंक की गिरावट आयी।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 489.89 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,733.26 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.95 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,782.30 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा और टीसीएस भी घाटे में थे।
दूसरी ओर भारती एयरटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और टाटा स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे।
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 367.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूत होकर 60,223.15 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,925.25 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 336.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत गिरकर 79.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal