एनआईए ने असम राइफल्स के काफिले पर हमले से जुड़ी जानकारी देने वालों को ईनाम देने की घोषणा की….

नई दिल्ली, 06 जनवरी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल नवंबर में हुए उस हमले में शामिल विद्रोहियों से जुड़ी ‘‘महत्वपूर्ण जानकारी’’ देने वालों को चार से आठ लाख रुपये का ईनाम देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की, जिसमें असम राइफल्स के कर्नल और उनके परिवार की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि 13 नवंबर, 2021 के हमले में शामिल 10 विद्रोही कथित तौर पर प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) के थे।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को संदिग्धों के बारे में ऐसी ‘‘महत्वपूर्ण जानकारी’’ देने पर ईनाम दिया जाएगा, जिससे कि उनकी गिरफ्तारी हो पाए।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 13 नवंबर 2021 को सेना के काफिले पर कथित तौर पर पीएलए और एमएनपीएफ के विद्रोहियों ने आईईडी विस्फोटकों से हमला किया था। भारत – म्यामां सीमा के पास हुए इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे तथा बल के चार अन्य कर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal