Friday , November 15 2024

एनआईएस पटियाला में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले

एनआईएस पटियाला में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले

नयी दिल्ली, 06 जनवरी । कोरोना वायरस महामारी की लहर की चपेट में पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान  (एनआईएस) भी आ गया है, जहां गुरुवार को इसके संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि हुई।

परिसर के अंदर रहने वाले खिलाड़ियों और सभी कोच के बीच किए गए 170 आरटी-पीसीआर जांच के बाद चार मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

संक्रमण के चार मामलों में तीन जूनियर एथलीट और एक कोच शामिल हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारी ने कहा, ‘‘ साइ के कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)  के तहत मंगलवार को एनएसएनआईएस पटियाला में  खिलाड़ियों और सभी कोच के  170 आरटी-पीसीआर परीक्षण किये गये। इसके परिणामों से पता चला है कि तीन जूनियर खिलाड़ी और एक कोच कोविड-19 पॉजिटिव हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इन चारों में बीमारी के लक्षण नहीं है और सभी एसओपी के तहत पृथकवास है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय शिविर में शामिल खिलाड़ियों और सभी कोच में कोविड-19 पॉजिटिव का कोई मामला नहीं है और वे जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल में अभ्यास कर