बेटी निशा के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आईं सनी लियोनी, पति डेनियल ने दिया मुंहतोड़ जवाब…

मुंबई, 07 जनवरी । ऐक्ट्रेस सनी लियोनी 3 बच्चों की मां हैं। उन्होंने हाल ही अपनी सरोगेसी का दर्द भरा अनुभव शेयर किया था। सनी ने सरोगेसी के जरिए 2018 में दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया था और इससे एक साल पहले उन्होंने निशा नाम की एक बच्ची गोद ली थी। सनी अपने बच्चों पर जान छिड़कती हैं और उनके साथ वक्त बिताने का एक मौका नहीं छोड़तीं। वह कई बार अपने बच्चों के साथ घूमती भी नजर आती हैं। हाल ही जब सनी लियोनी मुंबई की सड़कों पर तीनों बच्चों के साथ दिखीं तो यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सनी लियोनी बेटे अशर और नोआ का हाथ पकड़े नजर आ रही थीं, जबकि बेटी निशा खुद ही सीढ़ियों से उतर रही थीं। सनी ने बेटी का हाथ नहीं पकड़ा था। इसी बात पर यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि सनी ने निशा को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए गोद लिया, वहीं कुछ ने कहा कि वह जब बाहर निकलती हैं तो दोनों बेटों का तो हाथ थाम लेती हैं, पर बेटी का नहीं।
सनी लियोनी की इस तरह आलोचना किए जाने पर अब उनके पति डेनियल बचाव में आए हैं। ‘बॉलिवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनियल ने वाइफ सनी लियोनी का सपॉर्ट करते हुए कहा, ‘यह सब बकवास है। मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहता। मुझे इसकी जरा भी परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं।’
डेनियल ने आगे बताया कि सनी ने दोनों बेटों का हाथ क्यों पकड़ा था और बेटी का क्यों नहीं। उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे 3 साल के हैं और दोनों जंगलियों की तरह इधर-उधर भागते हैं। जबकि मेरी बेटी 6 साल की है और वह जानती है कि कैसे चलना है।’
डेनियल ने उन लोगों को भी जमकर लताड़ लगाई जिनका कहना था कि सनी, बेटी निशा के साथ सही से बर्ताव नहीं करती हैं। डेनियल ने कहा कि बेटी निशा उनके घर की राजकुमारी हैं और बहुत ही बकवास है कि लोगों की ऐसी सोच है।’
सनी लियोनी ने निशा को साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर स्थित एक अनाथालय से गोद लिया था। इसके अगले साल ही सनी और डेनियन सरोगेसी के जरिए 2 बेटों के पैरंट्स बन गए थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal