थ्रिलर फिल्म में लीड रोल निभायेगी तारा सुतारिया….

मुंबई, 10 जनवरी बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया थ्रिलर फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आ सकती है। तारा सुतारिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। तारा सुतारिया हाल ही में फिल्म तड़प में नजर आई थीं।उनके पास आज कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप मे हैं। कहा जा रहा है कि तारा को एक सोलो फिल्म के लिए चुना गया है, जिसमें वह ही पूरी तरह लीड रोल करेंगी। तारा की इस फिल्म को मुराद खेतानी प्रोड्यूस करेंगे। कहा जा रहा है कि यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो सिने1 स्टूडियो के बैनर तले बनेगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन इसमें एक जवान लड़की की सर्वाइवल स्टोरी दिखाई जाएगी। इसे निखिल भट्ट निर्देशित करेंगे। तारा सुतारिया अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च 2022 से शुरू करेंगी। निखिल भट्ट ने पहले ही फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल फिल्म की बाकी कास्ट भी फाइनल की जा रही है। मेकर्स चाह रहे हैं कि इस फिल्म को 2022 के आखिर में रिलीज किया जाए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal