Thursday , January 2 2025

बेघर होते ही उमर रियाज ने गीता कपूर को दिया जवाब..

बेघर होते ही उमर रियाज ने गीता कपूर को दिया जवाब…

मुंबई, 11 जनवरी । उमर रियाज बिग बॉस 15 के घर से वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान बेघर हो गए। लेकिन इसके पहले उन्हें बतौर पैनलिस्ट आईं गीता कपूर ने काफी कुछ कहा था। उनके प्रोफेशन तक पर सवाल खड़े किए थे। फिर जब उमर घर से बाहर आए, तो उन्होंने ट्वीट कर कोरियोग्राफर का मुंहतोड़ जवाब भी दिया था।

वीकेंड का वार में गीता कपूर ने कहा था, ‘उमर रियाज आप सर्जन हैं। लेकिन जिस तरह का रूप आपने अपना शो में दिखाया है। मेरी अगर कभी तबीयत खराब हुई तो मैं कभी भी आपके जैसे डॉक्‍टर से अपना इलाज नहीं करवाऊंगी। ऐसा लगता है कि आपमें बहुत गुस्‍सा भरा हुआ है। आप बाहर आकर तो डॉक्‍टरी ही करोगे ना। फिर ऐसे में कोई आपके सामने कोई कैसे इलाज करवाने पहुंचे।’

इस पर उमर ने ट्विट के जरिए जवाब दिया। कहा, ‘गीता मैम मैं आपको अपना नेचर बताता हूं। जब पूरे भारत में कोरोना फैला था, तो मैं अपनी हेल्थ के बारे में बिना सोचे अपने देश और लोगों की सेवा करने के लिए पूरे दिन काम कर रहा था। क्योंकि मुझे ये परवरिश मिली है, जिसमें दूसरों की सेवा करना है, अपने बारे में सोचना नहीं है। आपने रियलिटी शो आकर मेरे पेशे को मेरे व्यवहार से जोड़ा है। मैंने रिएक्ट तभी किया है, जब मेरे ऊपर बात आई है, जो आप समझ नहीं सकीं। यह कितना दुखद है कि सिर्फ एक नैरेटिव सेट करने के लिए आपने मुझे नेशनल टीवी पर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की है।’

सलमान खान ने भी कहा था कि जनता ने फैसला किया है कि उमर को इस घर में नहीं रहना चाहिए। इस पर भी उमर ने रिएक्ट किया। वह लिखते हैं, ‘मेरी जनता, मेरी आर्मी कभी मुझे बाहर निकाल दे, सपोर्ट न करे, ऐसा हो नहीं सकता। यह बिलकुल भी संभव नहीं है। मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं। अपने फैन्स से लेकर देश-विदेश के प्रशंसकों को, जो मेरी इस जर्नी में अभी तक साथ बने रहे। वास्तव में यह मेरा बहुत मुश्किल सफर था। लेकिन आप लोगों के बिना मैं इसको पार नहीं कर सकता था। अब और बहुत आगे जाना है हमें। भले ही रोज नहीं, लेकिन मैं जल्द ही वापसी करूंगा। तब तक आप यूं ही प्यार करते रहिए। सुरक्षित रहिए और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखिए। यह डॉक्टर हमेशा आपके दिलों में है।’

फैन्स ने भी उमर का साथ देते हुए कई ट्वीट किए थे और कहा था कि गीता कपूर ने बोलते-बोलते अपनी हदें ही पार कर दी थीं। एक फैन ने लिखा था, ‘उमर तुमने अच्छा खेला। सभी जानते हैं कि गाती ने लाइन क्रॉस कर दी थी। तुमको आने वाले भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं। हमें पता है कि तुम अच्छे इंसान के साथ-साथ एक बेहतर डॉक्टर भी हो।’

बता दें कि उमर के घर से बाहर आना हर किसी के लिए शॉकिंग था। क्योंकि सभी उनको टॉप 5 में इमेजिन कर रहे थे। हालांकि जिस तरह लगातार फैन्स डिमांड कर रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह बतौर वाइल्डकार्ड घर में एंटर कर सकते हैं। इसके पहले विशाल कोटियान और राजीव अदातिया के नाम सामने आ रहे थे लेकिन विशाल को कोरोना होने की वजह से उनका जाना कैंसिल हो गया है और जिस तरह शो एक्सटेंड हुए है, उससे यह लगता है कि शायद मेकर्स ऐसा कुछ प्लान कर सकते हैं। खैर अभी इन बातों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट