मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एफए कप में एस्टन विला को हराय…

मैनचेस्टर, 11 जनवरी। चोटिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड को सोमवार को यहां एस्टन विला के खिलाफ एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मुकाबले में 1-0 से जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्कॉट मैकटोमिनाय ने आठवें मिनट में ही यूनाईटेड को बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक साबित हुई।
मैकटोमिनाय ने साथी मिडफील्डर फ्रेड के क्रॉस को हेडर से गोल में बदला।
मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम अब चौथे दौर के मुकाबले में अगले महीने घरेलू स्टेडियम पर दूसरे टीयर की टीम मिडल्सब्रॉ से भिड़ेगी।
रोनाल्डो कूल्हे में चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाए जिसे मैनेजर रेंगनिक ने मामूली चोट करार दिया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal