Friday , January 16 2026

आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दिन के कार्यक्रम में जोकोविच का भी मैच…

आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दिन के कार्यक्रम में जोकोविच का भी मैच…

मेलबर्न, 16 जनवरी । नोवाक जोकोविच का आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलना अब भी कानूनी दांवपेंच में फंसा है लेकिन वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के रविवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार विश्व का नंबर एक खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले दिन अपना मैच खेलेगा।

आस्ट्रेलियाई ओपन में नौ बार के चैंपियन जोकोविच की निर्वासन के खिलाफ अपील की सुनवाई रविवार दोपहर समाप्त हो गयी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता के पहले दिन के लिए कार्यक्रम एक घंटे से अधिक समय की देरी से जारी किया।

आस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रति अपना कड़ा रवैया बरकरार रखते हुए शुक्रवार को जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था।

जोकोविच यदि अपील जीत जाते हैं तो उन्हें सोमवार को मुख्य कोर्ट पर आखिरी मैच में हमवतन सर्बियाई मिओमिर केकमानोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका रॉड लेवर एरिना में कैमिला ओसोरियो के खिलाफ मैच खेलेगी। राफेल नडाल दोपहर में अपना मैच खेलेंगे जबकि महिलाओं में नंबर एक ऐश बार्टी रॉड लेवर एरिना में रात में मैच खेलेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट