पुडुचेरी में कोविड-19 के 2,093 नए मामले सामने आए…

पुडुचेरी, 18 जनवरी । पुडुचेरी में मंगलवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,093 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,710 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि नए 2,093 मामलों में से सर्वाधिक 1,715 मामले पुडुचरी में सामने आए, जबकि कराईकल में 279 , माहे में 45 और यानम में 54 नए मामले सामने आए। तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1893 हो गई है। राज्य में अभी 10,393 संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं, जिनमें से 163 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी 10,230 संक्रमित घर में ही पृथक-वास में हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 256 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,424 हो गई है। राज्य में अभी तक 20,99,294 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 35.72 प्रतिशत है। पुडुचेरी में कोविड-19 मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 91.27 प्रतिशत है।
श्रीरामुलु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक 15,03,355 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दे चुका चुका है। इनमें से 9,09,544 लोगों को पहली खुराक, 5,90,824 लोगों को दूसरी खुराक और 2987 लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal