अकाली दल ने सबसे अधिक बाहरी प्रत्याशियों को दिए टिकट…
चंडीगढ़, 20 जनवरी । पंजाब में विधानसभा चुनाव के रण में उतरे सभी राजनीतिक दलों ने बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं। पिछले पांच साल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोगों को टिकट से वंचित करके बाहरी लोगों पर भरोसा जताया गया है।
जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक 94 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें से लहरागागा, सुनाम, दिड़बा, मोड़, फिरोजपुर शहरी आदि समेत करीब 36 फीसदी विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां स्थानीय नेताओं की अनदेखी कर बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा गया है।
सत्तारूढ़ कांग्रेस की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। कांग्रेस ने अभी तक 86 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। उनमें से अमलोह, संगरूर, तलवंडी साहबो, मौड़, मलोट तथा दाखा विधानसभा क्षेत्र समेत बीस प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने अब तक प्रदेश में 111 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें 14 प्रतिशत पैराशूट प्रत्याशी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट