असम में 15 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल: मुख्यमंत्री…

गुवाहाटी, । असम में कोरोना की घटती रफ्तार के मद्देनजर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज एक कार्यक्रम में की।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ” असम में कोरोना की स्थिति की निगरानी की जा रही है। पिछले कई दिनों से सकारात्मक मामलों में काफी कमी आ रही है। हम 15 फरवरी से सभी कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने के लिए आशान्वित हैं।”
राज्य सरकार ने इस महीने के शुरुआत में गुवाहाटी में कक्षा 8 तक और राज्य के अन्य जिलों के स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं को बंद कर दिया था। इसके बाद सरकार ने 25 जनवरी से प्रभावी एक अन्य आदेश के माध्यम से अन्य सभी जिलों में भी कक्षा 5वीं से 8वीं कक्षा तक बंद करने की अवधि बढ़ा दी थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal