कोरोना काल के दौरान हमें नहीं मिली मदद -अशोक पंडित…

मुंबई, 02 फरवरी। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं प्रोड्यूसर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बजट सत्र 2022 -23 को लेकर हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस बार के बजट में फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ भी नहीं है।
पंडित ने कहा कि हम इंडस्ट्री के इंटरटेनर्स हैं। कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग बेरोजगार हो गए। कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। लेकिन हमने लोगों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी ।फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया, जिससे कि दर्शक घर बैठे भी मनोरंजन कर सके। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री हैऔर इससे कई लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन दो ढाई साल के कोरोना काल के दौरान इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग ही एक -दूसरे का सहारा बने। सरकारों से हमें किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बजट में हमें कुछ राहत जरूर मिलेगी।लेकिन निराशा ही हाथ लगी। यहां तक कि सरकार ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों के प्रति कोई चिंता तक नहीं जताई।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal