महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक : प्रियंका…

लखनऊ, 09 फरवरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर कहा कि महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक है। चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की जोड़ी हो या हिजाब। यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है।
प्रियंका ने ट्विटर के जरिए कहा कि यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें। वहीं, मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नक़वी ने स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को अलोकतांत्रिक क़रार देते हुए कर्नाटक सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal