Sunday , November 23 2025

फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट तय, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक…

फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट तय, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक…

मुंबई, 11 फरवरी । रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट तय हो गई। मेकर्स ने शुक्रवार को इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी । यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘शमशेरा’ के इस टीजर में फिल्म की लीड कास्ट यानी संजय दत्त, वाणी कपूर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। यह फिल्म आजादी से पहले के समय के एक डकैत की कहानी है, जिसमें लीड किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं।

वहीं सामने आये फिल्म के टीजर की शुरुआत संजय दत्त से होती है और बैकग्राउंड में संजय दत्त की आवाज में एक डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कहते हैं-‘ये कहानी हैं उसकी जो कहता था गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती न गैरों की ना अपनों की!’

इसके बाद वाणी कपूर की झलक सामने आती हैं, जिसमें वह कहती हैं -‘ये कहानी हैं उसकी जिसे बाप की विरासत में आजादी का सपना मिला !’

इसके बाद रणबीर कपूर की झलक सामने आती हैं, वह कहते हैं-‘लेकिन आजादी तुम्हें कोई देता नहीं हैं आजादी जीती जाती हैं कर्म से डकैत धर्म से मजहब!’ शमशेरा!’

‘शमशेरा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट