रवीना के पिता निर्देशक रवि टंडन का निधन….

मुंबई, 11 फरवरी। प्रख्यात हिंदी फिल्म निर्देशक और निर्माता रवि टंडन का शुक्रवार को उनके आवास पर सांस लेने में तकलीफ के कारण निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी वीणा हैं। अपने करियर के दौरान टंडन ने उद्योग के कुछ प्रमुख सितारों के साथ कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया – जैसे खेल खेल में, अनहोनी, नजराना, मजबूर, खुददार और जिंदगी। टंडन की बेटी, प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने अपने दिवंगत पिता के साथ कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, आप हमेशा मेरे साथ रहोगे। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। लव यू पापा। जैसे ही उन्होंने खबर साझा की, नीलम कोठारी और जूही चावला सहित कई हस्तियों ने कमेंट बॉक्स में शोक संदेश पोस्ट किए। रवि टंडन का जन्म आगरा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके बेटे राजीव ने लोकप्रिय हिंदी टेलीविजन धारावाहिक हिना का निर्देशन किया था। वहीं उनकी बेटी अभिनेत्री रवीना टंडन हाल ही में वेब सीरीज अरण्यक में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में रही हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal