जयशंकर ने भारत की सकारात्मक छवि बनाने में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की अहम भूमिका की प्रशंसा की…

नई दिल्ली/मेलबर्न, 13 फरवरी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को यहां भारतीय समुदाय से मुलाकात की और ऑस्ट्रेलिया में देश की सकारात्मक छवि बनाने एवं द्विपक्षीय संबंधों के नए चरण में उनकी अहम भूमिका की सराहना की।
जयशंकर ने 10 फरवरी से 13 फरवरी तक विदेश मंत्री के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की पहली बार यात्रा की। उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ चौथी क्वाड (चतुष्पक्षीय) बैठक में भाग लिया।
विदेश मंत्री ने भारत की सकारात्मक छवि बनाने में भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी मेलबर्न यात्रा के अंत में भारतीय समुदाय से मुलाकात करना उपयुक्त रहा। भारत की सकारात्मक छवि बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय है। वे हमारे संबंधों के इस नए चरण में अहम साझेदार हैं।’’
मेलबर्न की कुल आबादी के तीन प्रतिशत लोग भारतीय मूल के प्रवासी हैं। वर्ष 2001 के बाद से मेलबर्न में भारतीय मूल के प्रवासियों की संख्या तिगुनी हो गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अधिक विश्वसनीय एवं लचीली आपूर्ति श्रृंखला तथा सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यापक एवं समावेशी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद जयंशकर ने शनिवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने पायने के साथ क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में घटनाक्रम पर भी चर्चा की।
ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद जयशंकर रविवार को फिलीपीन जाएंगे। विदेश मंत्री के रूप में इस देश की यह उनकी पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान वह फिलीपीन के विदेश मंत्री टियोडोरो एल लोक्सिन, विदेश सचिव और देश के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal