निर्माणाधीन मंदिर में बल्ली टूटने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल…

जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के मातृकुंडिया में रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मंदिर में लकड़ी के बल्ली फंटे के टूट जाने से पांच मजदूर गिर गये। दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर में लकडी के बल्ली फंटे पर काम कर रहे पांच मजदूर बल्लियों के टूटने से गिर गये जिससे दो मजदूर कालूराम गरासिया (23) और राजू (25) की मौत हो गई। तीन अन्य मजदूर घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये चित्तौड़गढ़ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal