गुजरात पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत….

जयपुर, 15 फरवरी। राजस्थान के शाहपुरा इलाके में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीझर मोड़ के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर गुजरात जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत की खबर दुखद है।’’ गहलोत ने शोकाकुल परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal