पूजा हेगड़े ने अरेबिक कुथु चैलेंज पर दिखाए हॉट डांस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो…

मुंबई, 16 फरवरी। तमिल सुपरस्टार विजय और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म ‘बीस्ट’ का गाना अरेबिक कुथु सोशल मीडिया चैलेंज बन चुका है। कई सिलेब्रिटीज और फैन्स ने इस गाने पर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। अब पूजा हेगड़े का भी इस गाने पर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में पूजा एक यॉट पर डांस करती नजर आ रही हैं।
पूजा ने यह वीडियो अपनी हालिया मालदीव ट्रिप पर रिकॉर्ड किया है। ब्लू कलर की ड्रेस में डांस करती पूजा के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने ‘अरेबिक कुथु’ को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। गाने को अनिरुद्ध और जोनिता गांधी ने आवाज दी है। यह गाना अरबी म्यूजिक और तमिल कुथु का फ्यूजन है।
बता दें कि यह पहला मौका होगा जबकि पूजा हेगड़े तमिल सुपरस्टार विजय के साथ ‘बीस्ट’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से लंबे समय बाद पूजा तमिल फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इससे पहले पूजा ने साल 2012 की फिल्म ‘मूगामूडी’ में काम किया था जो उनकी डेब्यू फिल्म भी थी। ‘बीस्ट’ एक ब्लैक कॉमिडी फिल्म है जिसका डायरेक्शन नेलसन दिलीपकुमार ने किया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal